'पप्पू यादव नहीं, मेरा बेटा होगा उत्तराधिकारी'

पप्पू यादव मेरा बेटा नहीं जो उत्तराधिकारी बनेगा : लालू

पप्पू ने कहा कि जहां तक वारिस का सवाल है, यह स्पष्ट कर देना आवश्यक है कि हम राजतंत्र में नहीं रहते हैं. राजतंत्र में बेटा वारिस होता है. लेकिन लोकतंत्र में वारिस असली मालिक जनता तय करती है. राजद का वारिस भी बिहार की जनता तय करेगी. उन्होंने कहा कि राजतंत्र के तरीके से लोकतंत्र में वारिस तय होता तो कपरूरी ठाकुर और रामलखन सिंह यादव के संघर्ष के वारिस उनके बेटे होते न कि लालू जी होते. पर दोनों का वारिस जनता ने लालू यादव को बनाया क्योंकि वे इसके लायक थे.

 
 
Don't Miss