...जब फुटबॉल का मैदान बना संसद परिसर

...जब फुटबॉल का मैदान बना संसद परिसर

संसद परिसर बुधवार को उस वक्त फुटबॉल का मैदान बना नजर आया जब सभी सांसद फुटबॉल खेलते दिखे. दरअसल, केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने देश में फुटबॉल और अन्य खेलों को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को संसद भवन के बाहर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के साथ सभी राजनीतिक दलों के सांसदों को फुटबॉल वितरित की और जनचेतना कार्यक्रम की शुरुआत की. गोयल ने इस अवसर पर कहा, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के सहयोग से देश में पहली बार फीफा अंडर 17 फुटबॉल विश्वकप की शुरुआत होने जा रही है. इससे देश में फुटबॉल को काफी बढ़ावा मिलेगा. फीफा अंडर-17 फुटबॉल विश्वकप का फाइनल मैच इस साल अक्टूबर में कोलकाता में होने की खुशी में भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान और तृणमूल कांग्रेस के सांसद प्रसून बनर्जी ने भी बुधवार को लोकसभा में अध्यक्ष को एक फुटबॉल भेंट की. अर्जुन पुरस्कार विजेता बनर्जी ने अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भारतीय फुटबॉल टीम की कप्तानी की थी. वह लोकसभा सदस्य बनने वाले पहले पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी हैं.

 
 
Don't Miss