- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- अयोध्या छावनी में तब्दील
अयोध्या में अजीब सी खामोशी और सन्नाटा पसरता जा रहा है.सरकार और परिक्रमा आयोजकों के बीच टकराव के हालात पैदा हो गए हैं. एक ओर विहिप अपनी पूरी ताकत लगाते हुए इस परिक्रमा को पूरा करने की कोशिश में है, वहीं राज्य सरकार की सख्ती बढ़ती ही जा रही है. प्रस्तावित 84 कोसी अयोध्या परिक्रमा पथ फैजाबाद के अलावा बस्ती, बाराबंकी, गोंडा,बहराइच और अंबेडकर नगर जिलों से होकर गुजरता है. विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की 25 अगस्त से अयोध्या में प्रस्तावित अपनी 84 कोसी परिक्रमा शुरू करने पर अड़े रहने के बीच फैजाबाद जिला प्रशासन ने शुक्रवार को विहिप के 70 नेताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किये. इस बीच, अयोध्या और फैजाबाद में पुलिस बल की भारी संख्या में तैनाती कर दी गई है. फैजाबाद के जिला मजिस्ट्रेट विपिन कुमार द्विवेदी ने फैजाबाद में संवाददाताओं से कहा कि अशोक सिंघल, प्रवीण तोगडिया और राम विलास वेदांती सहित अन्य नेताओं के खिलाफ वारंट जारी किये गये हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने की आशंका से इस यात्रा पर पाबंदी लगा दी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, विहिप के 20 कार्यकर्ताओं को पकड़ा गया है जबकि वेदांती सहित कुछ वरिष्ठ नेता भूमिगत हो गये हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने विहिप कार्यकर्ताओं के आवागमन के बारे में खुफिया जानकारी साझा करने के लिए पडोसी राज्यों से मदद मांगी है. जिला प्रशासन ने इस यात्रा में विहिप के 40 से 50 हजार कार्यकर्ताओं के भाग लेने की उम्मीद जताई है. द्विवेदी ने कहा कि फैजाबाद में करीब एक दर्जन पुलिस दल विहिप नेताओं के विभिन्न ठिकानों पर नियमित छापे मार रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने सिंघल को इलाहाबाद से आते वक्त अयोध्या जाने की अनुमति नहीं दी. उन्होंने कहा कि अयोध्या और फैजाबाद में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं.