टिकट घोषित नहीं, जोशी ने सम्भाली कमान

PICS: बनारस लोकसभा सीट से कौन होगा भाजपा का उम्मीदवार? जोशी ने सम्भाली कमान

संघ की इसी चिन्ता ने सरसंघचालक मोहन भागवत पिछले दिनों यहां शीत शिविर में एक-एक बिन्दुओं पर अपने खास सिपहसलारों से गुफ्तगू की. संघ के सूत्रों का कहना है कि शीत शिविर में भी यह बात बड़ी शिद्दत से आयी कि अगर मोदी यहां से चुनाव लड़ते हैं तो पूर्वांचल पूरी तरह से भाजपा की झोली में होगा. वैसे भी संघ ने 70 के पार के नेताओं को उच्च सदन में भेजने की रणनीति अपनाने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व को बता दिया है. (अमरनाथ श्रीवास्तव/एसएनबी)

 
 
Don't Miss