उज्जैन में वैचारिक महाकुंभ शुरू

उज्जैन में वैचारिक महाकुंभ शुरू, भागवत ने दिया ये

उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ में गुरुवार से ‘अंतरराष्ट्रीय विचार महाकुंभ’ शुरू हो गया. उज्जैन से 11 किलोमीटर दूर निनौरा गांव में इसका शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने किया. इस मौके भागवत ने विकास और पर्यावरण के हितों का टकराव रोकने के लिये ‘मध्यमार्ग’ अपनाने का मंत्र दिया. भागवत ने कहा, ‘ऐसा कोई नहीं बोलता कि पर्यावरण को बर्बाद हो जाना चाहिये. लेकिन बड़ी-बड़ी बहुराष्ट्रीय कम्पनियां आती हैं, तो पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है. विकास और पर्यावरण के टकराव का विश्व के पास फिलहाल कोई जवाब नहीं है. इस टकराव को रोकने के लिये हमें दोनों पक्षों (विकास और पर्यावरण) के हितों को देखते हुए मध्यमार्ग निकालना होगा और इस बीच के रास्ते पर चलकर आचरण करना होगा.’ उन्होंने कहा, ‘हमें ऐसी नीतियां बनानी होंगी, जिनसे (विकास और पर्यावरण के टकराव को रोकने के लिये) मध्यमार्ग निकले. तथागत बुद्ध ने धर्म को मध्यमार्ग ही कहा है. हमें ऐसी नीतियां बनानी होंगी जिनकी मदद से मध्यमार्ग पर चलना सुनिश्चित हो सके.’

 
 
Don't Miss