क्यों उत्तराखंड का CM आवास कहा जाता है 'मनहूस'?

क्यों इस बंगले को कहा जाता है

उत्तराखंड के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को देहरादून में न्यू कैंट रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में विधि-विधान से गृह प्रवेश किया. इस बंगले को 'मनहूस' बताया जाता है. इस आवास के साथ जुड़े एक रहस्य के चलते उत्तराखंड के पूर्व में रहे सभी मुख्यमंत्री भी इस बंगले में जाने से डरते थे. लेकिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास के शुभ है या अशुभ के प्रश्न को दरकिनार करते हुए बुधवार को विधिवत पूजा अर्चना के बाद पत्नी सुनीता रावत, दोनों पुत्रियों और अन्य परिजनों सहित मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश किया. दरअसल, कहा जाता है कि यह बंगला मुख्यमंत्री के लिये अशुभ है और इसमें रहने वाला मुख्यमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाता. आगे जानिए इस बंगले के बारे में क्यों बन गई ऐसी धारणा....

 
 
Don't Miss