सैलानियों को भाने लगा उत्तर प्रदेश

PICS: सैलानियों को भाने लगा उत्तर प्रदेश

विश्व पर्यटन मानचित्र पर उभरने की कोशिश कर रहा उत्तर प्रदेश अनेक विश्व धरोहरों की मौजूदगी के साथ-साथ सुरक्षा के लिहाज से बेहतर और खर्च के मामले में किफायती होने की वजह से नये साल की छुट्टियां मनाने जा रहे देशी और विदेशी पर्यटकों का पसंदीदा राज्य बनता जा रहा है. देश के शीर्ष उद्योग मण्डल ‘द एसोसिएटेड चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री ऑफ इण्डिया’ (एसोचैम) के एक ताजा अध्ययन में यह दावा किया गया है. एसोचैम के राष्ट्रीय महासचिव डी.एस. रावत ने कहा कि विमानों के फेरे और कनेक्टिविटी बढ़ने, पर्यटन स्थलों का विकास करने, तीर्थस्थलों के बेहतर प्रबन्धन और राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये राज्य सरकार द्वारा उठाये गये अन्य कदमों से उत्तर प्रदेश घरेलू और विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बन गया है.

 
 
Don't Miss