क्रूज पर कैबिनेट की बैठक

PICS: MP में क्रूज पर कैबिनेट की बैठक, पर्यटन को बढ़ावा देना है मकसद

मध्य प्रदेश में कृषि को बढ़ावा देने के लिये बनाई गई कृषि कैबिनेट की तर्ज पर प्रदेश की पर्यटन संभावनाओं के पूर्ण रूप से उपयोग के लिये पर्यटन मंत्रिमंडल का गठन किया जायेगा. प्रदेश के किलों, महलों और हैरीटेज भवनों को विकसित करने के लिये निजी हाथों में सौंपे जाने का प्रस्ताव भी किया गया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में खंडवा, जिले के हनुवंतिया टापू के जलाशय में नर्मदा क्वीन क्रूज पर हुई देश की अपनी तरह की मंत्रिपरिषद की पहली बैठक में प्रदेश के पर्यटन विकास के लिये उक्त निर्णय सहित अन्य फैसले भी किये गये. बैठक के बाद चौहान ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘कृषि कैबिनेट की तर्ज पर प्रदेश की पर्यटन संभावनाओं को साकार रूप देने के लिये पर्यटन कैबिनेट भी गठित की जायेगी.’’

 
 
Don't Miss