महिला के गर्भ में 36 साल पुराना कंकाल

PICS: 36 साल बाद महिला के गर्भाशय से निकाला गया अजन्मे शिशु का कंकाल

अस्पताल में सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ मुर्तजा अख्तर ने बताया, ‘‘इसके बाद मरीज का एमआरआई किया गया. तब डॉक्टरों को पता चला कि वास्तव में यह गांठ एक शिशु का कंकाल था.’’ यह पता चलने के बाद सर्जन की टीम ने इसी प्रकार के मामलों के संबंध में चिकित्सा साहित्य को खंगाला और एक बेल्जियम की महिला के बारे में पढ़ा जिसके शरीर में एक्टोपिक भ्रूण रिकॉर्ड 18 साल तक रहा था.

 
 
Don't Miss