आसमान में दो चांद, दिखे क्या?

PICS: ...और आसमान में दो चांद दिखने की खबर निकली कोरी अफवाह

देश में वैज्ञानिक जागरूकता पैदा करने के लिए काम करने वाली सरकारी संस्था विज्ञान प्रसार का कहना है कि पृथ्वी से मंगल उतना बड़ा कभी नहीं दिख सकता जितना पूर्णिमा के दिन दिखता है. दोनों के बीच औसत दूरी 22.5 करोड़ किलोमीटर है. पृथ्वी और मंगल के बीच न्यूनतम दूरी 5.46 करोड़ किलोमीटर और अधिकतम दूरी 40.1 करोड़ किलोमीटर है. पृथ्वी 780 दिन में एक बार मंगल के सबसे करीब आती है.

 
 
Don't Miss