मुंबई धुंध की चपेट में

PICS: मुंबई के कई हिस्से धुंध की चपेट में, 74 स्कूल बंद

मुंबई के कई हिस्सों में गुरुवार से ही से धुंध की मोटी चादर छायी हुई है. देवनार डंपिंग ग्राउंड में दो दिन पहले लगी आग से बहुत अधिक धुंआ पैदा हुआ है जो जल्द ही पूर्वी उपनगरीय इलाकों में फैल गया. इसके कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है. धुंध की समस्या के कारण बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने अपने 74 स्कूलों को दो दिनों के लिए बंद रखा. बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि सभी स्कूल एम वार्ड में स्थित है जहां लोग कूड़ा जलने के कारण दुर्गंध आने की शिकायत कर रहे हैं. नगर निगम के एक पार्षद ने बताया कि चेमबूर, देवनार, तिलक नगर, पेस्टम सागर, शिवाजी नगर, मैनखुर्द, बैगनबाड़ी सहित एम वार्ड में स्थित सभी स्कूल दो दिनों (शुक्रवार और शनिवार) से बंद हैं.

 
 
Don't Miss