- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- सांसदों की हरकतें तस्वीरों में देखें

अध्यक्ष मीरा कुमार अभी आसन पर बैठ भी नहीं पाई थीं कि तेदेपा के वेणुगोपाल रेड्डी ने लोकसभा महासचिव की कुर्सी पर चढ़कर अध्यक्ष की मेज पर रखे तेलंगाना विधेयक और अन्य कागजात को छीनना शुरू कर दिया और महासचिव के माइक को खींचकर तोड़ डाला. वेणुगोपाल रेड्डी को विभिन्न दलों के बहुत सारे सदस्य काबू में लाने का प्रयास कर ही रहे थे कि इसी बीच आसन के दूसरी ओर से कांग्रेस के एल राजगोपाल ने उत्पात शुरू कर दिया. उन्होंने पहले पेपरवेट उठाकर महासचिव के सामने रखे बक्से पर दे मारा.
Don't Miss