PICS: जल्लीकट्टू अहम हैं अम्मा के लिए

 जल्लीकट्टू के लिए अध्यादेश चाहती हैं जयललिता, जल्लीकट्टू अहम है अम्मा के लिए

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने मंगलवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह जल्लीकट्टू के आयोजन के लिए अध्यादेश जारी करे. सर्वोच्च न्यायालय ने सांडों पर काबू पाने वाले इस खेल पर रोक लगा दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे एक पत्र में जयललिता ने लिखा है, "मैं पूरी मजबूती से अपने पहले के इस अनुरोध को दोहरा रही हूं कि सरकार जल्लीकट्टू के आयोजन के लिए अध्यादेश पारित करे." दरअसल तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के ऐसा करने के पीछे कारण भी है क्योंकि पोंगल पर्व तमिलनाडु में काफी बड़ा पर्व माना जाता है और इस मौके पर खेला जाने वाला जल्लीकट्टू का खेल भी उतना ही अहम है और तमाम लोग इस जल्लीकट्टू खेल को इस मौके पर जरुरी मानते हैं ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से उनकी भावनायें आहत होती हैं और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ये नहीं चाहेंगी कि उनका बड़ वोट बैंक इससे प्रभावित हो.

 
 
Don't Miss