बेबी ऑफ खुशी बनी मिलेनियम बेबी!

PICS: 11-12-13 का अद्भुत संयोग, बेबी ऑफ खुशी बनी मिलेनियम बेबी!

डॉ चौबे ने कहा कि 11-12-13 संयोग मात्र है. वैसे मंगलवार की तड़के यानी रात 12 बजकर एक मिनट से बुधवार रात 11 बजकर 59 मिनट के दौरान कुल 27 प्रसव के लिए महिलाओं को भर्ती किया गया. इसमें से मध्य रात्रि से लेकर अब तक 15 प्रसव नॉर्मल जबकि 5 प्रसव सिजेरियन किए गए. मिलेनियम बेबी ऑफ खुशी का वजन करीब साढ़े तीन किलोग्राम है. जच्चा- बच्चा को फूलों का गुलदस्ता और बेबी किट उपहार के रूप में दी गई.

 
 
Don't Miss