बेबी ऑफ खुशी बनी मिलेनियम बेबी!

PICS: 11-12-13 का अद्भुत संयोग, बेबी ऑफ खुशी बनी मिलेनियम बेबी!

जच्चा बच्चा को फिलहाल अस्पताल में ही रखा गया है. अस्पताल चिकित्सा अधीक्षक डॉ वीके कदम ने कहा कि हमें इस रिकॉर्ड के बारे में पता भी नहीं था. स्त्री और प्रसूति रोग यूनिट के डॉ आईपी सिंह, डॉ ऋचा की देखरेख में यह डिलीवरी की गई. प्रसव के बाद प्रारंभिक जांच कर बालरोग विशेषज्ञ डॉ हेमंत और डॉ विवेकानंद ने जच्चा-बच्चा दोनों को स्वस्थ करार दिया.

 
 
Don't Miss