सपा करेगी उम्मीदवारों में नाम में फेरबदल!

PICS: लोकसभा चुनाव 2014: सपा करेगी उम्मीदवारों के नाम में फेरबदल!

सपा अध्यक्ष ने कहा लोकसभा का यह चुनाव महत्वपूर्ण है. हीनभावना त्यागकर चुनाव में सभी जुटें. गिले-शिकवे व मतभेद भुलाकर पार्टी के सभी प्रत्याशियों को जिताएं. जनता आपके साथ है. उन्होंने कहा अखिलेश सरकार देश की इकलौती सरकार है जिसने दो साल के कार्यकाल में ही घोषणापत्र के सभी वादों को पूरा किया है. इससे आम व्यक्ति को फायदा मिला है. किसानों का कर्ज माफ किया तो सिंचाई मुफ्त है. दवाई- पढ़ाई मुफ्त का वादा भी पूरा हुआ है.

 
 
Don't Miss