सपा करेगी उम्मीदवारों में नाम में फेरबदल!

PICS: लोकसभा चुनाव 2014: सपा करेगी उम्मीदवारों के नाम में फेरबदल!

मुलायम ने कहा नौजवान सपा की ताकत हैं. जेपी आंदोलन की ताकत भी नौजवान ही थे. उसी हवा में मैं भी विधायक चुन लिया गया था. उस समय मैंने अपना चुनाव साइकिल चलाकर ही लड़ा था. जेपी आंदोलन के बाद हुए चुनाव में पूरे देश से कांग्रेस का सफाया हो गया. आज नौजवान दिल्ली से लखनऊ तक साइकिल चलाकर पहुंचे हैं. इतना लम्बा सफर करने के बावजूद इनके चेहरों पर थकान नहीं है. अपनी इस यात्रा में नौजवानों ने प्रदेश की सपा सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाया है.

 
 
Don't Miss