शिमला, कुल्लू में बिछी बर्फ की सफेद चादर

PICS: हिमाचल के शिमला, कुल्लू में बिछी बर्फ की सफेद चादर

हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय पर्यटक रिजॉर्ट्स में लंबे अंतराल बाद शुक्रवार को ताजा बर्फबारी हुई, जिससे पारा कई डिग्री लुढ़क गया. होटल उद्योग से जुड़े लोग हालांकि इस उम्मीद से खुश है कि तीन दिनों के सप्ताहांत के दौरान पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाने बड़ी संख्या में पहुंचेंगे सोमवार होली तक यहां रुकेंगे. शिमला के पास के पर्यटक स्थल, हनीमून मनाने वालों के स्वर्ग कहे जाने वाले कुफरी, फागु, नरकंडा और चायल में मध्यम दर्जे का हिमपात हुआ है, और इसके कारण ये सभी हिल स्टेशन और भी मनोरम हो गए हैं. मौसम विभाग कार्यालय के मुताबिक, ऊंचाई वाले क्षेत्रों लाहौल-स्पीति, कुल्लू, किन्नौर, चंबा, सिरमौर और शिमला जिलों में मंगलवार को मध्यम दर्जे की बर्फबारी हुई है.

 
 
Don't Miss