महिलाओं के लिए खुला है आसमां

PICS: ब्रितानी विमान चालक ट्रेसी टेलर ने कहा, महिलाओं के लिए खुला है आसमां

ब्रितानी महिला विमान चालक ट्रेसी कुर्टिस टेलर का कहना है कि अपने सपने पूरे करने की चाहत रखने वाली आज की महिलाओं के लिए पूरा आसमान खुला पड़ा है फिर चाहे उन्होंने पेशा कोई भी क्यों न चुना हो. यह ब्रितानी महिला विमान चालक दिल्ली में एक खास उपलब्धि हासिल करने के सफर के दौरान आई थीं. वह ब्रिटेन से ऑस्ट्रेलिया तक की 13 हजार मील की दूरी को 23 देशों के ऊपर से उड़ते हुए तीन माह के भीतर पूरा करने के सफर पर निकली हैं. खुली कॉकपिट वाले द्विपंखी विमान बोइंग स्टीयरमैन को उड़ाने वाली टेलर का कहना है कि वह ब्रिटेन से ऑस्ट्रेलिया तक अकेले विमान उड़ाने वाली पहली महिला मशहूर एमी जॉनसन की प्रेरक कहानी को सिर्फ दोहराना नहीं चाहतीं, बल्कि उड्डयन के क्षेत्र में मौजूद युवा महिलाओं से जुड़ना भी चाहती हैं और दुनिया के हर हिस्से की महिलाओं की उपलब्धियों को बढ़ावा भी देना चाहती हैं.

 
 
Don't Miss