सिंहस्थ कुंभ मेले का दूसरा शाही स्नान

PICS: उज्जैन में सिंहस्थ कुंभ मेले का दूसरा शाही स्नान

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक माह तक चलने वाले सिंहस्थ (कुंभ) मेले का दूसरा शाही स्नान सोमवार तड़के शुरू हो गया. इस शाही स्नान की शुरूआत करते हुए जूना अखाड़ा के नागा बाबाओं ने हर-हर महादेव का जयकारा लगाते हुए पवित्र शिप्रा नदी में प्रवेश किया. सूर्योदय के पहले से लेकर दोपहर बारह बजे तक साधुओं की शाही डुबकी के लिए रामघाट को तैयार किया गया है. स्नान में हिस्सा लेने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब यहां उमड़ा हुआ है. यह स्नान अक्षय तृतीया के साथ पड़ने की वजह से और भी अधिक शुभ माना जा रहा है. सरकार के अनुसार, दूसरे स्नान के लिए लगभग 25 लाख श्रद्धालु इस प्राचीन शहर में आए हैं.

 
 
Don't Miss