'मैं मुंबई नहीं छोड़ रही'

 मैं मुंबई नहीं छोड़ रही:शोभा डे

सत्तारुढ गठबंधन सहयोगी ने महाराष्ट्र सरकार के फैसले पर जानी मानी उपन्यासकार के ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने की मांग की थी. शिवसेना ने यहां अपने मुखपत्र सामना में आज एक संपादकीय में कहा ‘आपने मराठी भूमि के लिए बडी सेवा की है जिसमें आप पैदा हुईं. महाराष्ट्र के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस तरह की टिप्पणियां एक मराठी महिला ने कीं.’

 
 
Don't Miss