'मैं मुंबई नहीं छोड़ रही'

 मैं मुंबई नहीं छोड़ रही:शोभा डे

शोभा डे ने इस मुद्दे पर कहा कि मराठी सिनेमा अच्छा है. ये कुछ महान फिल्में देता है. इसे पूरे महाराष्ट्र में प्रमोट होना चाहिए. सरकार उन्हें सब्सिडी दे सकती है, उनके लिए बुनियादी ढांचा तैयार कर सकती है, डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग में मदद कर सकती है और उन्हें दिखाने के लिए मल्टीप्लेक्स भी किराये पर ले सकती है लेकिन सरकार मराठी सिनेमा को इस तरह अनिवार्य नहीं कर सकती.

 
 
Don't Miss