'मैं मुंबई नहीं छोड़ रही'

 मैं मुंबई नहीं छोड़ रही:शोभा डे

वहीं दूसरी ओर शोभा ने कहा कि वह मुंबई की लड़की हैं और किसी कीमत पर पर वे मुंबई नहीं छोड़ने वाली हैं. शोभा के अगले कदम के बारे में पूछे जाने पर के जवाब में उन्‍होंने कहा कि 'एसेंबली में जो भी निर्णय लिया जायेगा उसके बाद ही विचार करुंगी.' शोभा ने नोटिस के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

 
 
Don't Miss