नर्मदा तट पर शिवराज, बजरंगबली के दर पर कमलनाथ

PICS: वोटिंग से पहले नर्मदा के तट पर शिवराज, बजरंगबली के दर पर कमलनाथ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सपरिवार अपने पैतृक गांव सीहोर जिले के बुधनी स्थित जैत गांव में मतदान किया। वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा जिले के सौंसर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पर मतदान किया। लेकिन मतदान से पहले दोनों ही नेताओं ने ईश्वर के दर पर मत्था टेका और जीत की कामना की। जहां शिवराज ने सपरिवार नर्मदा के तट पर पूजा की वहीं कमलनाथ ने बजरंगबली की पूजा अर्चना की। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सबसे पहले मतदान, फिर दूसरे काम। हमने अपने पैतृक गांव जैत में सुबह ही मताधिकार का उपयोग कर लिया। आप लोग भी अपने परिजनों, मित्रों और पड़ोसियों के साथ निकलें और मतदान करें। दूसरों को मतदान के लिए प्रेरित भी करें।‘‘

 
 
Don't Miss