शिमला, मनाली, डलहौजी में फंसे पर्यटक

PHOTOS: शिमला, मनाली, डलहौजी में फंसे पर्यटक

लोकप्रिय पर्यटन स्थलों शिमला, मनाली, चंबा और डलहौजी का रविवार को लगातार दूसरे दिन भी हिमाचल प्रदेश के अन्य हिस्सों से संपर्क टूटा रहा, जिसके कारण यात्री फंसे हुए हैं. आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित है और यातायात प्रभावित होने के कारण रविवार को भी पर्यटक फंसे हुए हैं. शुक्रवार रात से ही शिमला और मनाली में बिजली की आपूर्ति बाधित है और पानी के पाइप टूट जाने के कारण पानी की आपूर्ति भी नहीं हो पा रही. एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि मनाली से लगभग 40 किलोमीटर दूर कुल्लू के पास चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बर्फ की मोटी चादर बिछी होने के कारण यातायात बंद है. शिमला में 53 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है. रविवार को यहां का न्यूनतम तापमान शून्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा.

 
 
Don't Miss