'अम्मा' के ताबूत के पास मौजूद रहीं शशिकला

PICS: जयललिता के ताबूत के पास मौजूद रहीं शशिकला

रोचक बात यह है कि कुछ साल पहले कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर जयललिता और शशिकला के बीच संबंध तल्ख हो गए थे. शशिकला और उनके परिवार के कुछ सदस्यों को पार्टी से निकाल दिया गया था और उन्हें जयललिता के पॉयस गार्डन आवास से जाने को कह दिया गया था. हालांकि, यह अलगाव कुछ समय तक ही रहा और दोनों के बीच फिर संबंध सुधर गए.

 
 
Don't Miss