Pics:नहीं रहीं सितारा देवी

मशहूर कथक नृत्यांगना सितारा देवी का मुंबई में हुआ निधन

वह एक ब्राह्म्ण कथाकार सुखदेव महाराज के परिवार में धन्नोलक्ष्मी के रूप में पैदा हुई थीं और उन्होंने कम उम्र में शादी की जगह नृत्य को ही अपने जीवन के लक्ष्य के रूप में चुना. उनके पिता एक वैष्णव ब्राह्म्ण विद्वान और कथक कलाकार थे. उन्होंने सितारा को एक स्थानीय विद्यालय में भेजा. जहां उन्होंने ‘सावित्री सत्यवान’ की प्रस्तुति देकर अपने अध्यापकों और स्थानीय मीडिया का ध्यान खींचा. जब उनके पिता ने देखा तो उन्होंने उनका नाम सितारा रखा. उन्होंने अपनी बड़ी बहन की देखरेख में कथक का प्रशिक्षण पाया.

 
 
Don't Miss