यहां दशहरे पर होती है रावण की पूजा

PICS: दशहरे पर कानपुर में रावण की भी होती है पूजा, मांगी जाती हैं मन्नतें

तिवारी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हमेशा की तरह इस बार भी दशहरे के दिन शाम तक करीब 20 हजार श्रद्धालु रावण के दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगे. दशहरे के दिन शाम के समय रामलीला में जैसे ही भगवान राम के हाथों रावण का वध होगा वैसे ही मंदिर में घंटों और जयकारों की आवाज तेज हो जायेगी और उसके बाद इस मंदिर के द्वार अगले एक साल के लिये बंद हो जायेंगे.

 
 
Don't Miss