गैस चैंबर बनी दिल्ली, तस्वीरों को देख लगाइए खतरे का अंदाजा

गैस चैंबर बनी दिल्ली, तस्वीरों को देख लगाइए खतरे का अंदाजा

राष्ट्रीय राजधानी में भारी धुंध के कारण रविवार तड़के दृश्यता घटकर 200 मीटर रह गई. वहीं, राजधानी का न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि मौसम के सामान्य तापमान से एक डिग्री अधिक है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, 'भारी धुंध और धुंए के कारण सुबह 8.30 बजे दृश्यता 200 मीटर थी. अगर स्थिति को नियंत्रित नहीं किया गया तो यह और बिगड़ सकती है'. राजधानी में सुबह 8.30 बजे आद्र्रता का स्तर 96 प्रतिशत दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार दिन में आसमान साफ रहेगा और दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. आगे तस्वीरों को देख लगाइए खतरें का अंदाजा..

 
 
Don't Miss