LoC से सटे गांव वीरान, लोग घर छोड़ने को मजबूर

PICS: LoC से सटे गांव वीरान, लोग अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर

संतोष देवी जोडियान ने कहा, ‘‘हमने शिविर में खाने और पानी की मांग की है.’’ जोडियान के 60 परिवार नियंत्रण रेखा के पास के अपने घरों को छोड़ कर आए हैं और यहां के शिविर में उन्होंने शरण ली है लेकिन अधिकारियों ने उनसे खादह खाड़ी शिविर जाने के लिए कहा लेकिन उन्होंने जाने से इनकार किया और प्रदर्शन किया. (भाषा)

 
 
Don't Miss