LoC से सटे गांव वीरान, लोग घर छोड़ने को मजबूर

PICS: LoC से सटे गांव वीरान, लोग अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा से सटे गांव वीरान पड़े हैं, क्योंकि ग्रामीण सीमा पार से होने वाली गोलाबारी से बचने के लिए अपने घरों को छोड़कर जा रहे हैं. इलाके में स्थित घरों की दीवारों और दुकानों के शटर पर मोर्टार के निशान सीमा पार से होने वाली गोलीबारी की गवाही दे रहे हैं. पल्लनवाला पट्टी में नियंत्रण रेखा के पास के गांवों--पंजटूट, चन्नी देवानो, मोगयाल लालो, सोमवा, चापरियाल, गिगरियाल, पल्टन, मिली दी खाए और जोडियन के लोग अपने घरों को छोड़कर जा चुके हैं. भारी गोलबारी होने के बाद पल्लनवाला का बाजार भी पिछले तीन दिन से बंद है. एक निवासी सुरेश कुमार ने बताया, ‘‘ गोलीबारी और गोलाबारी होने के बाद से बीते तीन दिनों से बाजार बंद है. ’’ अपने गांवों और मवेशियों को छोड़ने को मजबूर हुए सीमावर्ती इलाको में रहने वाले लोग नरेंद्र मोदी सरकार से चाहते हैं कि वह पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें ताकि नियंत्रण रेखा पर फिर से आतंकी हमले और संघर्ष विराम का उल्लंघन नहीं हो.

 
 
Don't Miss