सुपुर्दे खाक हुए मुफ्ती मोहम्मद सईद

 सुपुर्दे खाक हुए मुफ्ती मोहम्मद सईद

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख मुफ्ती मोहम्मद सईद के पार्थिव शरीर को गुरुवार को पूरे आधिकारिक सम्मान के साथ जम्मू कश्मीर के दारा शिकोह बाग में सुपुर्दे खाक कर दिया गया. सईद की अर्थी को उनकी बेटियों ने कंधा दिया और अंतिम या में शामिल हजारों की भीड़ ने 'नमाजे जनाजा' पढ़ी. सईद का पार्थिव शरीर दिल्ली से विशेष विमान द्वारा श्रीनगर ले जाया गया था. उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए गुपकर स्थित मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर ही रखा गया. पहले यह निर्णय लिया गया था कि 'नमाजे जनाजा' की रस्म गुपकर में की जाएगी लेकिन हजारों लोगों की भीड़ को देखते हुए पार्थिव शरीर को गुपकर से एस के क्रिकेट स्टेडियम ले जाया गया, जहां लोगों ने नम आंखों से नमाज पढ़ी. इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह, राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला तथा अन्य गणमान्य उपस्थित थे. इसके बाद सईद के पार्थिव शरीर को दक्षिण कश्मीर स्थित उनके पैतृक गांव बिजबेहड़ा ले जाया गया, जहां एक बार फिर नमाजे जनाजा पढ़ी गयी.

 
 
Don't Miss