ट्रेनी IAS अधिकारियों से मिले PM

 ट्रेनी IAS अधिकारी जनता से जुडने की क्षमता विकसित करें: PM

मोदी ने छात्रावास की नयी इमारत और 200 मीटर लंबे बहुआयामी सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक का भी शिलान्यास किया. उन्होंने बच्चों से बातचीत करने के अलावा अकादमी का जिम्नाजियम और अन्य सुविधाओं को भी देखा. दिल्ली लौटने से पहले मोदी ने यहां जौलीग्रांट हवाईअड्डे पर अतिथिगृह में उत्त्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्यपाल डा कृष्णकांत पाल के साथ करीब 20 मिनट तक मंत्रणा भी की. माना जा रहा है कि उन्होंने दोनों नेताओं के साथ केदारनाथ में पुनर्निर्माण परियोजनाओं और चारधाम आलवेदर रोड जैसी योजनाओं को प्राथमिकता से पूरा करने समेत उत्त्तराखंड के विकास से संबंधित मसलों पर चर्चा की.

 
 
Don't Miss