बारूद की खेती करते लोग

 ताजनगरी के एक गांव में उगाई जाती है लोगों की जिंदगियां दांव पर लगाने वाली फसल

गेहूं, धान, बाजरे की फसल के बारे में तो हम सब ने सुना है लेकिन आज हम एक ऐसी फसल के बारे में बताएंगे जिसे सुनकर आपके होश फाख्ता हो जाएंगे. दीपावली नजदीक आते ही ताजनगरी आगरा के एक गांव में बारूद की खेती की जाती है. एक ऐसी फसल जो बड़ों के साथ-साथ बच्चों की जिंदगियां भी दांव पर लगा देती हैं. जी हां, आपने सही पढ़ा, आगरा के एत्मादपुर के धौर्रा गांव में बारूद की खेती की जाती है. दिवाली नजदीक आते ही यहां रहने वाले लोग बड़े पैमाने पर आतिशबाजी बनाने के काम में लग जाते हैं. लोग बारूद से आतिशबाजी तैयार करते हैं और इन्हें खेतों में सुखाते हैं. ऐसे में खेतों में दूर तक बारूद की फसल लहलहाती नजर आती है.

 
 
Don't Miss