चीनी नागरिकों को ई वीजा की घोषणा

 मोदी ने चीनी नागरिकों को ई वीजा प्रदान करने की घोषणा की

मोदी ने कहा, ''इसलिए हमने चीनी नागरिकों को इलेक्ट्रानिक पर्यटक वीजा प्रदान करने का निर्णय किया है. हम 2015 में चीन में भारत का साल मना रहे हैं.'' आश्चर्यजनक रूप से प्रधानमंत्री ने इस महत्वपूर्ण पहल की घोषणा विश्वविद्यालय के अपने संबोधन में की न कि प्रधानमंत्री ली क्विांग के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में. चीनी अधिकारियों के आग्रह पर उन्होंने ऐसा किया.

 
 
Don't Miss