मांझी को आम, लीची नहीं खाने देंगे नीतीश!

मांझी को मुख्यमंत्री आवास की आम-लीची नहीं खाने देंगे नीतीश, पहरे पर लगाए 24 पुलिसकर्मी

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इसे नीतीश के खिलाफ आवाज उठाने वाले एक महादलित को अपमानित किये जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह विचित्र स्थिति है कि एक व्यक्ति जो कि किसी बंगले में रह रहा हो उसे वहां के पड़ों पर लगने वाले फलों का सेवन करने से वंचित कर दिया जाए. वहीं नीतीश सरकार का समर्थन कर रहे राजद के उपाध्यक्ष रघुवंश ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को प्राथमिकता देने के बजाए सरकार का आम और लीची की सुरक्षा को महत्व दिया जाना उनकी समझ से परे है.

 
 
Don't Miss