मांझी को आम, लीची नहीं खाने देंगे नीतीश!

मांझी को मुख्यमंत्री आवास की आम-लीची नहीं खाने देंगे नीतीश, पहरे पर लगाए 24 पुलिसकर्मी

रिजवान ने मुख्यमंत्री आवास में मांझी को रहने के लिये आवास के सिवा राज्य सरकार पर अन्य कोई सुविधा नहीं दिए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका फोन और टीवी केबल कनेक्शन पहले ही कटवा दिया गया है और अब इन पुलिसकर्मियों का पहरा लगवाकर आवास में उपजने वाले फल और सब्जियों से भी दलित नेता मांझी को वंचित किया जा रहा है.

 
 
Don't Miss