सुभाषचंद्र बोस: अफसरी नहीं सुहाई, बना ली आजाद हिंद फौज

सुभाष चंद्र बोस: अफसरी नहीं सुहाई, बना ली आजाद हिंद फौज

कोलकाता महापालिका का चुनाव लड़कर दासबाबू महापौर बन गए और सुभाष को उन्होंने महापालिका का प्रमुख कार्यकारी अधिकारी बनाया. युवा सुभाष जल्द ही देशभर में लोकप्रिय नेता बन गए. अंग्रेजी सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाने के कारण सुभाष को कुल 11 बार जेल जाना पड़ा. सबसे पहले उन्हें 16 जुलाई, 1921 को छह महीने जेल में रहने की सजा सुनाई गई थी.

 
 
Don't Miss