Pics:मोदी संग चाय की चुस्कियां

मोदी ने चाय की चुस्कियों संग किया जनता से संवाद

मोदी ने एक तरह से वेतनभोगी वर्ग और कर्मचारियों, जो महंगाई से सीधे तौर पर प्रभावित होते हैं, को चुनाव से पहले लुभाते हुए कहा, ‘‘मैं 5 से 10 प्रतिशत राशि उन लोगों में बांटूंगा जिनकी निश्चित आय है और नियमित करदाता हैं.’’ उन्होंने घोषणा की कि भाजपा सत्ता में आने पर विदेशों में काले धन की पनाहगारों से जानकारी मंगाएगी और एक एक पैसा वापस लाया जाएगा.

 
 
Don't Miss