मुगल गार्डन में राष्ट्रपति, उनकी पत्नी के नाम पर गुलाब

मुगल गार्डन में इस साल राष्ट्रपति, उनकी पत्नी के नाम पर प्रदर्शित होंगे गुलाब

राष्ट्रपति भवन के प्रसिद्ध मुगल गार्डन में इस वर्ष राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उनकी पत्नी शुभ्रा मुखर्जी के नाम पर विशेष गुलाब प्रदर्शित होंगे. ऐसा पहली बार है जब एक विशेष गुलाब का नाम राष्ट्रपति के नाम पर रखा गया है. मुखर्जी के नाम पर जिस गुलाब का नाम रखा गया है उसका रंग पीला है. जबकि उनकी पत्नी के नाम के फूल का रंग गुलाबी-बैंगनी है. राष्ट्रपति मुखर्जी उद्यान का शनिवार को विधिवत उद्घाटन करेंगे. मुख्य मुगल गार्डन के अलावा अन्य उद्यान 5 फरवरी से 12 मार्च तक सुबह साढ़े नौ बजे से शाम चार बजे तक आम जनता के लिए खुला रहेगा. केवल सोमवार को मुगल गार्डन बंद रहेगा. राष्ट्रपति के सचिव वेणु राजमणि ने कहा कि ‘‘पहली बार दो नये गुलाबों को प्रदर्शित किया गया है जिनका नाम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उनकी दिवंगत पत्नी शुभ्रा मुखर्जी के नाम पर रखा गया है. विशेष गुलाबों को पश्चिम बंगाल, जकपुर के पुष्पांजलि गुलाब नर्सरी के विशेषज्ञों ने तैयार किया है.’

 
 
Don't Miss