ये हैं जयललिता की 'हमराज', साये की तरह रहती थीं साथ

PICS: जयललिता की हमराज शशिकला, साये की तरह रहती थीं साथ

27 सितंबर 2014 को शशिकला और जयललिता को बेंगलुरु के एक स्पेशल कोर्ट ने 4 साल कैद की सजा सुनाई. जयललिता पर 100 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया गया. जबकि शशिकला पर 10 करोड़ रुपए का फाइन लगाया गया. हालांकि, बाद में हाई कोर्ट ने दोनों को जमानत दे दी. जयललिता के अपोलो अस्पताल में भर्ती होने के बाद सारा कामकाज शशिकला ही संभाल रही थीं. (समयलाइव डेस्क)

 
 
Don't Miss