ये हैं जयललिता की 'हमराज', साये की तरह रहती थीं साथ

PICS: जयललिता की हमराज शशिकला, साये की तरह रहती थीं साथ

1995 में वीएन सुधाकरन की शादी हुई जो पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी. इस शादी पर 100 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. शादी में हुए अंधाधुंध खर्च को लेकर वह विवादों में घिर गईं थीं और साल 1996 के चुनाव में उनकी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. इस हार के लिए कहीं न कहीं वह शशिकला को जिम्मेदार मानती थीं. इसके बाद उन्होंने सुधारण से अपना रिश्ता खत्म कर लिया और शशिकला और उनके परिवार से दूरी बना ली. हालांकि यह दूरी ज्यादा दिन नहीं चली.

 
 
Don't Miss