ये हैं जयललिता की 'हमराज', साये की तरह रहती थीं साथ

PICS: जयललिता की हमराज शशिकला, साये की तरह रहती थीं साथ

देश की ताकतवर महिला राजनेताओं में शुमार और छह बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जे जयललिता ने 75 दिन बीमारी से जंग लड़ने के बाद बीती रात चेन्नई अंतिम सांस ली. इस दौरान लंबे समय से उनकी विश्वासपात्र रहीं शशिकला नटराजन उस बक्से के पास खड़ी नजर आईं जिसमें जयललिता के पार्थिव शरीर को रखा गया. शशिकला वह नाम है जो तमिलनाडु की राजनीति में बहुत खास है. शशिकला और जयललिता का साथ शरीर और आत्मा का था. जयललिता शशिकला की करीबी प्रदेश के राजनीतिक हलकों में हमेशा चर्चा का विषय रही और उन्हें अक्सर जयललिता के साथ व्यक्तिगत और सार्वजनिक मंचों पर देखा जाता था. जयललिता के निजी और राजनीतिक जीवन में शशिकला का बहुत दखल था. शशिकला का जयललिता पर क्या प्रभाव था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जयललिता क्या पहनेंगी, क्या खाएंगी, किससे मिलेंगी यह सब शशिकला ही तय करता थीं. जयललिता की संपत्ति और प्रॉपर्टी की देखरेख का जिम्मा शशिकला और उनके पति नटराजन के जिम्मे ही था.

 
 
Don't Miss