PICS :शिवसेना से नाता तोड़ो

PICS :शिवसेना से नाता तोड़ो, महाराष्ट्र BJP में तेज हुई मांग

राज्‍य में भाजपा के सीनियर नेता मधु चव्हाण ने पार्टी की एक बैठक में सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर शिवसेना की आलोचना की और गठबंधन तोड़ने तक की बात कह डाली. हालांकि भाजपा के दूसरे नेताओं ने उनका यह प्रस्‍ताव मानने से इनकार कर दिया और कहा कि यह गठबंधन सिर्फ सत्ता के लिए नहीं बल्कि वैचारिक है. नेताओं ने गठबंधन के मसले पर कार्यकर्ताओं की बात पार्टी आलाकमान तक पहुंचाने का आश्‍वासन दिया है. भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक के दौरान सीटों के समझौते के मुद्दे पर चव्हाण ने कहा, 'हर बार हम ही क्यों समझौता कर लेते हैं? हमें बोनसाई बनना मंजूर नहीं है. बीजेपी इस बार अपने बूते 145 सीटें जितवाकर लाए. नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले 272 से अधिक सीटें देने का आह्वान देश की जनता से किया था. इसका परिणाम है कि जनता ने भाजपा को 282 सीटें देकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनवा दी.

 
 
Don't Miss