Pics:मुसीबत में Maggi

Maggi की सभी वैरायटी को बाजार से हटाने के आदेश

सीईओ ने कहा, ‘‘ हम दुनिया में जो गुणवत्ता मानक और विधियां अपनाते हैं , भारत में भी उन्हीं को अपनाया गया. हमारी जांच में पाया गया है कि मैगी पूरी तरह सुरक्षित है .’’ उन्होंने कहा कि कंपनी ‘‘मैगी को जितना जल्द संभव हो सके , वापस लाने ’’ के प्रयासों के तहत यह पता लगाने के मकसद से भारत में प्रशासन के साथ जांच के तौर तरीकों को साझा कर रही है कि कैसे प्रशासन द्वारा की गयी जांच में सीसे की मात्रा निर्धारित स्तर से अधिक पायी गयी है .

 
 
Don't Miss