कलाकारों के साथ CM शिवराज भी थिरके

PICS: सीधी में कलाकारों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज भी थिरके

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लोक संस्कृति हमारे जीवन का अभिन्न अंग है. प्रदेश के विभिन्न अंचल में लोक संस्कृति की समृद्ध परम्परा रही है. उन्होंने कहा कि लोक संस्कृति को स्कूल और कॉलेजों के पाठ्यक्रम में जोड़ने की पहल होगी. चौहान शुक्रवार को सीधी में जनजाति एवं लोककलाओं के ‘सिद्धिदात्री’ लोकरंग महोत्सव के अंतर्गत सिद्धि बघेली बाजा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने सीधी जिले के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत लोकनृत्य और लोकगीतों की सराहना की. बघेली, करमा, शैला, गुदुमबाजा और अहीराई लाठी की प्रस्तुतियों की विशेष रूप से प्रशंसा करते हुए उन्होंने कलाकारों के समूहों को सवा-सवा लाख रुपये देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री लोकनृत्यों और लोकगीतों की प्रस्तुति से इतने भाव-विभोर हो गये कि स्वयं को कलाकारों के साथ थिरकने से नहीं रोक पाये.

 
 
Don't Miss