लखनऊ-दिल्ली AC डबल डेकर ट्रेन

लखनऊ-दिल्ली AC डबल डेकर ट्रेन 26 अप्रैल से दौड़ेगी

यह ट्रेन लखनऊ से आनंद विहार टर्मिनल के बीच हफ्ते में दो दिन चलेगी. रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह एसी डबल डेकर ट्रेन का 26 अप्रैल पूर्वाहन 11 बजे आनंद विहार टर्मिनल से शुभारंभ करेंगे और इसके बाद शुक्रवार एक मई से यह ट्रेन नियमित रूप से दौड़ेगी. रेलवे सूत्रों ने बताया कि इसके लिए लखनऊ से डबल डेकर का रैक कल आनंद विहार टर्मिनल भेज दिया गया. लखनऊ से आनंद विहार टर्मिनल के लिए डबल डेकर ट्रेन हर शुक्रवार और रविवार को लखनऊ जंक्शन से सुबह साढे पांच बजे रवाना होगी. यह ट्रेन बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद में ठहराव करते हुए दोपहर एक बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी जबकि आनंद विहार टर्मिनल से एसी डबल डेकर ट्रेन अपरान तीन बजे चलकर रात करीब 11 बजे बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी.

 
 
Don't Miss