PICS:जल्लीकट्टू पर से प्रतिबंध हटा

 जल्लीकट्टू पर से प्रतिबंध हटा

केंद्र सरकार ने तमिलनाडु में सांड को काबू में करने के विवादास्पद खेल ‘जल्लीकट्टू’ पर से प्रतिबंध हटा दिया है. तमिलनाडु के राजनीतिक दल इस प्रतिबंध को हटाने की मांग कर रहे थे. पर्यावरण मंत्रालय ने 2011 की अधिसूचना में थोड़ा बदलाव करके नयी अधिसूचना जारी की जिसमें जल्लीकट्टू और देश के कुछ राज्यों में होने वाली परंपरागत बैलगाड़ी दौड़ पर से प्रतिबंध हटा दिया गया है. अधिसूचना के मुताबिक जल्लीकट्टू के तहत सांड या बैलों को 15 मीटर के दायरे के अंदर ही काबू करना होगा. महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, हरियाणा, केरल और गुजरात में होने वाले परंपरागत बैलगाड़ी दौड़ पर भी लगी रोक हट गई है. बशर्ते ये दौड़ एक विशेष ट्रैक पर ही कराई जाये जो दो किलोमीटर से ज्यादा लंबा ना हो.

 
 
Don't Miss