...जब लालू ने नीतीश को लगाया दही का तिलक

मकर संक्रांति :

मकर संक्रांति के मौके पर शनिवार को बिहार की राजधानी में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से 'दही-चूड़ा भोज' का आयोजन किया गया. इसमें राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गर्मजोशी से मिले. लालू ने नीतीश को दही का तिलक लगाया. इस भोज के बहाने जहां महागठबंधन को मजबूत दिखाने की कोशिश की गई, वहीं यह भी जताने का प्रयास किया गया कि राजद और जद (यू) के नेताओं में कोई मनमुटाव नहीं है. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास 10, सर्कुलर रोड पर हर साल की तरह इस बार भी मकर संक्रांति के मौके पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया. भोज में शामिल होने के लिए दोपहर बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी लालू प्रसाद के आवास पहुंचे. लालू प्रसाद ने नीतीश को दही का टीका लगाते हुए कहा, "गठबंधन सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. लोग कहते रहते हैं कि महगठबंधन में कोई मनमुटाव है, और देखिए मैंने नीतीश के माथे पर दही का तिलक लगाया है. दही का तिलक काफी शुभ होता है. दही के तिलक से ही साबित होता है कि कोई मतभेद नहीं है."

 
 
Don't Miss