आ गई होली, बसरेंगे लठ, लड्डू और रंग

PICS: लो आ गया होली का त्यौहार, बरसाना में होगी लठमार, लड्डू और रंगों की बौछार

इस बार राधाकी नगरी में लठामार होली 9 मार्च को होगी. 11 मार्च को रंगभरनी एकादशी पर वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में और मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर होली का आयोजन होगा. 16 मार्च पूर्णिमा की रात को फालैन में जलती होली से पंडा निकलेगा. 17 मार्च को धूल के दिन समूचे बज के गांव और शहरों में रंग की होली खेली जाएगी. जिला प्रशासन इन दिनों प्रदेश में चल रहे लोकसभा चुनावों के साथ-साथ होली कार्यक्रमों के भी इंतजाम में लगा हुआ है.

 
 
Don't Miss